बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। ऊर्जा निगम की सतर्कता टीम ने आठ लोगों के घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी। मामले में एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड रुद्रपुर द्वितीय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड रुद्रपुर द्वितीय संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि छह दिसंबर को सतेन्द्र प्रकाश जोगियाल अवर अभियन्ता नवोदय, महेन्द्र कुमार लाइन कर्मी, भरत पासवान लाईन कर्मी, अन्शुल मदान सहायक अभियन्ता सतर्कता, शरद चौधरी पुलिस निरीक्षक सतर्कता ईकाई कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी ने रुद्रपुर शहर में बिजली चेकिंग अभियान किया। इस दौरान गोटिया गली निवासी इशरत, सुभाष कालोनी निवासी मुन्ने अहमद, महताब नवी, सीर गोटिया निवासी जाबिद हुसैन, मोहम्मद राशिद, जावेद, राशिद, असरफ खान के मकानों में कटिया लगाकर विद्युत चोरी पाई गई। टीम ने मौके से चोरी के लिए उपयोग हो रही केबल जब्त कर ली है। पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।