बिजली चोरी के आरोप में तीन के खिलाफ केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विद्युत विभाग की टीम ने पुलभट्टा बंगाली कालोनी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके कारण वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने तीन लोगों के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शनिवार को विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद गुरूरानी की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम पुलभट्टा बंगाली कालोनी पहुंची यहां उन्होंने विमल पुत्र विश्वेशर के परिसर में बिजली चोरी को पकड़ा। टीम ने बिजली चोरी के आरोप में उपयोग कर्ता गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। विद्युत विभाग की टीम ने अभियान को जारी रखते हुए जसवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, राज सिंह महेन्द्र सिंह के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस ने बिजली चोरी में प्रयुक्त केबिल को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलभट्टा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विद्युत विभाग की टीम में अवर अभियंता ओम कुमार, लाइन मैन इजहार अहमद आदि रहे।


Exit mobile version