
रुद्रपुर(आरएनएस)। ग्राम गड़रिया बाग में बिजली चोरी का विरोध करने पर पड़ोसी ने दंपति को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।गोमा सिंह पत्नी वीरेन्द्र सिंह निवासी गड़रिया बाग किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले बलवीर, सतपाल व आकाश काटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। आरोप है कि जब उसने व उसके परिवार ने बिजली चोरी का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर फावड़े और उसके पति पर पाटल से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। पति के सिर में 25 टांके लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
