बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग राजस्थान से गिरफ्तार

देहरादून। बिजली बिल जमा नहीं होने का मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ ने राजस्थान के चूरू जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस वहां से रिमांड पर लेकर दून आ रही हैं। यहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ के अधीन साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में रविकांत उपाध्याय ने केस दर्ज कराया। आरोप है कि उन्हें बिजली बिल जमा नहीं होने का मैसेज भेजा गया। मैसेज में आए नंबर पर संपर्क किया गया तो खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया। इसके बाद मदद के नाम पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराई। मदद के झांसे में उनके खाते से 9.93 लाख रुपये कट गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ तो जांच शुरू की गई। इस दौरान पता लगा कि ठगी राजस्थान के चूरू जिले से की जा रही थी। वहां दबिश देकर एसटीएफ ने प्रभु राम खीचड़ निवासी छाजूसर थाना रतनगर जनपद चुरू राजस्थान को गिरफ्तार किया है। उससे ठगी प्रयुक्त मोबाइल और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!