
अल्मोड़ा। ब्लॉक में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से ज्यादा समय से दिन में कई बार बिजली की आंख मिचौली जारी है। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नही होने से उपभोक्त परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली के चलते आटा, मसाला आदि लघु उद्योगों के व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।