बिहार में अपराधियों ने दो भाईयों को मारी गोली

हाजीपुर (आरएनएस)। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो भाई को गोली मारकर घायल कर दिया।
गद्दोपुर गांव निवासी विकास कुमार और उसका भाई अमित कुमार 24 दिसंबर की रात अपने घर पर सोये हुये थे तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने दोनों भाई को गोली मारकर घायल कर दिया।। घायलों को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।