17/03/2021
अब बिहार की वाहनों में नहीं बज पाएंगे अश्लील गाने

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
पटना (आरएनएस)। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक के अंतर्गत सार्वजनिक वाहनों यथा बसों व टेंपों में अश्लील गाने नहीं चलाये जाने का परमिट में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण के निर्णय के आधार पर अश्लील गाने नहीं बजाये जाने के शर्त पर ही परमिट जारी किये जाएंगे। राज्य आयुक्त परिवहन द्वारा बिहार के समस्त पुलिस अधीक्षकों एवं क्षेत्रिय परिवहन अधिकारियों को यह निर्देश दिये है कि जिन वाहनों में अश्लील गाना बजाते हुए पकड़े जाने पर उक्त वाहन का परमिट निरस्त करने का आदेश दिये है।