बिहार के छपरा में ट्रेन में हुई डकैती, बदमाशों ने यात्री को मारी गोली

छपरा ,18 फरवरी (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बिहार के सोनपुर जा रही एक एक्सप्रेस ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में बिहार के छपरा जिले में सशस्त्र बदमाशों ने सोनपुर के पास हमला कर एक यात्री को गोली मार दी तथा डकैती की घटना को इस टे्रन में अंजाम दिया। आज छपरा जिले में ट्रेन में डकैती हुई है और डकैतों ने यात्रियों से लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली भी मार दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर के पास कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उन्होंने एक यात्री को गोली मार दी। इस दौरान लगभग 15 से 20 यात्रियों के मोबाइल और पैसे की लूट की गई। ट्रेन के छपरा पहुंचने पर जीआरपी ने घायल यात्री को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।