भू-स्खलन की चपेट में आने से वीरभट्टी का वैली पुल क्षतिग्रस्त
नैनीताल। ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वीरभट्टी का वैली पुल एक बार फिर प्रभावित हो गया है। पुल का एक हिस्सा भू-स्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो एक सप्ताह पहले ही इस संबंध में एनएच के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी।
लेकिन अब तक मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। बता दें सिलेंडरों के ट्रक में विस्फोट होने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने ब्रिटिश कालीन पुल के पास ही वैली ब्रिज तैयार किया। जिसके जरिए आवागमन होने लगा। लेकिन ट्रैफिक अधिक होने के कारण वैली में कई बार दिक्कतें सामने आने लगी। जिससे पुल के निर्माण कार्य में भी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं। राज्य आंदोलनकारी महेश जोशी ने कहा पुल क्षतिग्रस्त होने पर कुमाऊं वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट के अनुसार विभागीय स्तर पर लापरवाही ठीक नहीं है। यदि भू-स्खलन में वैली पुल ढहता है तो इसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे।