22/10/2021
भूस्खलन से खतरे की जद में आया स्कूल
पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी भूस्खलन से खतरे की जद में आ गया है।इससे विद्यालय प्रबंधन को दुर्घटना का डर सता रहा है। प्रधानाचार्य नंदा बिष्ट और प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद विद्यालय की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। पूर्व में भी कई दफा बारिश के कारण दीवार को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा अब विद्यालय प्रांगण तक दरारें पड़ गई है। इससे कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द प्रशासन से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है।