भूस्खलन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

पिथौरागढ़। क्षेत्र के मवानी दवानी में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। इस दौरान बाजार से घर जा रहा बुजुर्ग भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिर गया। उन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। सीमांत में आसमानी आफत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुनस्यारी के मवानी दवानी में बीते शनिवार देर शाम भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। बंगापानी बाजार से अपने घर जा रहे बुजुर्ग आन सिंह 60 भूस्खलन की चपेट में आने से गहरी खाई में गिर गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बमुश्किल खाई से निकाला और उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवानी दवानी ले गए। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। प्रधान मुन्नी देवी ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पीड़ित को उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है।


Exit mobile version