भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, 13 लोगों पर मुकदमा
हरिद्वार(आरएनएस)। क्षेत्र के गांव बुढ़ाहेड़ी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के महिला सहित 13 लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। विवाद में दोनों पक्षों के लगभग छह लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने मेडिकल कराने के बाद एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बुढ़ाहेड़ी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हो गई। मामले में तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों ओर से मारपीट, पथराव के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। इस दौरान दोनों पक्षों के महिला सहित करीब छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक पक्ष अफजाल पुत्र शौकत निवासी बुढाहेड़ी की तहरीर पर इरशाद, इलियास, जुल्लु पुत्रगण अलीहसन, गुफरान उर्फ गुरफान पुत्र इरफान, समीम, हनीफ पुत्र सरीफ निवासीगण सभी बुढ़ाहेड़ी के खिलाफ तो वही, दूसरे पक्ष खतीजा पत्नी इरशाद की तहरीर पर इरफान पुत्र शौकत, सलिया पुत्री इरफान, मुकर्रम पुत्र इरफान, अफजाल पुत्र शौकत, राबिया पत्नी अफजाल, नसरीन पुत्री अफजाल, असफाक पुत्र अफजाल निवासीगण बुढ़ाहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।