
लंढौरा। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। थिथौला में आबादी के पास कुछ भूमि पट्टों की है। इस भूमि पर मालिकाना हक को लेकर अजय और मूलराज पक्ष में विवाद चला आ रहा है। रविवार सुबह एक पक्ष इस भूमि पर सब्जी की फसल लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी मौके पर आ गया। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में एक पक्ष के मिंटो, मूर्ति, धर्मवीर, जसबीर और दूसरे पक्ष के अजय, मीनाक्षी और रविंद्र लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
