भूमि खरीदने के नाम पर की धोखाधड़ी

हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने भूमि खरीदने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में मनोज निवासी गांव दूधला दयालवाला उर्फ टाटवाला श्यामपुर ने बताया कि गांव के ही संतराम और मेहर घिल्डियाल ने उसकी चार बीघा भूमि का सौदा विकास शाह निवासी गांव मोहकदपुर खुर्द जिला देहरादून से कराया था।
आरोप है कि हरिद्वार तहसील में एग्रीमेंट के दौरान 50-50 हजार रुपये के चार चेक देते हुए शेष आठ लाख की रकम गांव में पहुंचकर देने का भरोसा दिया गया। आरोप है कि गांव पहुंचने पर उसे दो लाख का चेक देते हुए शेष रकम बैनामे के समय देने की बात कही गई। लेकिन दो लाख का चेक बाउंस हो गया। आरोप है कि खरीददार के मुकरने का खौफ दिखाकर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लेने पर राजी कर लिया। उन्होंने रजिस्टर्ड इकरारनामा कर भी दिया लेकिन रकम उन्हें नहीं मिली।
आरोप है कि बैनामे के समय पूरी रकम देने की बात कही गई लेकिन उन्हें रकम नहीं दी गई। रजिस्टर्ड इकरारनामे का हवाला देते हुए पूरी रकम पहले ही ले लेने की बात कही गई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।