भोपालपानी में दो घरों में पानी भरा, लोगों को सुरक्षित निकाला

देहरादून। भोपालपानी में बारिश के दौरान शनिवार देर रात दो घरों में पानी भर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने दोनों परिवार के लोगों के घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। इसके बाद जेसीबी से घरों में भरे पानी की निकासी का रास्ता खुलवाया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पांच अगस्त की देर रात आपदा कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को सूचना मिली। बताया गया कि सोडा-सरोली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में तेज बारिश के चलते पानी भर गया है। सूचना पर एसडीआरएफ मुख्यालय से हेड कांस्टेबल प्रदीप पंवार के साथ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू उपकरण लिए हुए थे। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि दो मकान और उनके आसपास पानी भरा था। घरों में मौजूद करीब सात लोगों को रस्सों के सहारे सुरक्षित निकाला गया। वहीं मौके पर जेसीबी मंगवाकर वहां भरे पानी की निकासी की इंतजाम कराया गया।