
देहरादून(आरएनएस)। भोपाल से मसूरी घूमने आया युवक होम स्टे में मृत मिला। मसूरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर्ष बिजोरा उम्र 25 पुत्र बिजेंद्र बिजोरा निवासी अशोक गार्डन वर्धमान ग्रीन पार्क हुजूर भोपाल मध्य प्रदेश अपने मित्रों विशाल पुत्र दिलीप कुमार निवासी आर एक्सटेंशन मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली, स्वाति पुत्री मेवालाल निवासी नियर तालाब गिटोरनी नई दिल्ली व भावना वर्मा पुत्री रमेश वर्मा निवासी अंबेडकर नगर सोसायटी छतरपुर नई दिल्ली के साथ पहली जनवरी को मसूरी घूमने आये थे। दो जनवरी को भावना का जन्म दिन मनाया व उसके बाद मृतक हर्ष बिजोरा रात्रि करीब 11 बजे अपने रूम में सोने चला गया। अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे विशाल नाश्ता लेकर हर्ष के कमरे में पहुंचे जहां वह बेसुध अवस्था में थे। इसकी सूचना पुलिस चौकी बार्लोगंज व 108 को दी गई। सूचना पर बार्लोगंज पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद 108 की मेडिकल टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया व परिजनों को सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

