भूमि पैमाइश के आश्वासन के बाद विहिप ने स्थगित किया धरना

चमोली(आरएनएस)। चार दिनों से कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश को लेकर धरने पर बैठक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है। विहिप के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा ने कहा कि रविवार को नायब तहसीलदार गिरीशचंद्र तिवारी और पटवारी अरविंद कुंवर मुख्य बाजार में पहुंचे और उन्होंने तीन दिन के अंदर कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश का आश्वासन दिया। उसके बाद विहिप ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया है। वहीं, दो दिन पहले विहिप के धरने पर कर्णप्रयाग के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई थी और विश्व हिंदू परिषद पर कर्णप्रयाग का सामाजिक सौहार्द खराब करने की आरोप लगाया था। धरने पर बैठे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर लोग एसडीएम से भी मिले थे।


Exit mobile version