भूड़ महोलिया रोड पर सायफन में गिरा ट्रैक्टर, बाल बाल बचा ड्राइवर
रुद्रपुर(आरएनएस)। भूड़ महोलिया रोड पर सायफन में एक ट्रैक्टर गिर गया दुर्घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर बाल बाल बच गया। शनिवार को भूड़ महोलिया पॉलिटेक्निक रोड की ओर जाने वाली नहर की पटरी सड़क पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सायफन नाले में गिर गया। गनीमत ये रही की ड्राइवर ट्रैक्टर से छिटक कर अलग को गिरा यदि ट्रैक्टर के नीचे आता तो दुर्घटना घटित हो सकती थी। नहर के किनारे लगी रोड पर सायफन में पुलिया बनाए जाने की काफी समय से मांग की जाती रही है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता आनंद सिंह नेगी ने बताया की प्रस्ताव बना कर भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही पुलिया निर्माण कराया जाएगा। विधायक गोपाल सिंह राणा ने बताया की सायफन के लिए पुलिया जल्द से जल्द बनाए जाने और बरसाती पानी के निकासी के लिए नहर के नीचे से ह्यूम पाइप डाल कर पानी निकासी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए गए है।