भोजन माताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
नई टिहरी। भोजन माता कामगार यूनियन (सीटू) की एक क्षेत्रीय बैठक प्रतापनगर के उपली रमोली के गरवांणगांव में सकला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भोजनमाताओं ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का का आरोप लगाया। बैठक का संचालन कृष्णा ने करते हुये कहा कि यदि इसी तरह से भोजना माताओं की उपेक्षा होती रही, तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। केन्द्र व राज्य सरकार लगातार भोजन माताओं की अनदेखी पर मांगों पर गौर नहीं कर रही है। यदि तत्काल हमारी मांगों पर सरकार अमल नहीं करती हैं, तो माह नवम्बर में तहसील मुख्यालय पर जोरदार रैली व प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा अपनी ही घोषणा पर अमल न करने को गैरजिम्मेदार रवैया बताया। बैठक में प्यार देई, हरदेई, शकुन्तला, ममता, गंगोत्री, चन्द्रा, चन्दना, शांता, सोबनी सहित दर्जनों भोजन माताओं से बैठक में प्रतिभाग किया। इस मौके पर किसान सभा के जिला सचिव भगवान सिंह राणा ने कहा कि यह क्षेत्रीय बैठक इस क्षेत्र में मजदूर-किसान एकता बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जबर सिंह नेगी ने समर्थन देते हुए कहा कि एकता व संगठन की मदद से मांगों को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।