भीमताल झील में मिला शिक्षक का शव
पिथौरागढ़। भीमताल झील में मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग निवासी एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के राई आगर निवासी कुंदन सिंह (51) पुत्र नारायण सिंह 17 अप्रैल को घर से इलाज के लिए हल्द्वानी को निकले थे। वह न तो हल्द्वानी पहुंचे और न ही वह घर वापस लौटे। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों समेत इधर उधर काफी ढूंढखोज की लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं लग पाया। 18 अप्रैल को परिजनों ने बेरीनाग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी। बाद में पुलिस को उनके मोबाइल की लोकेशन भीमताल में मिली। जिसके बाद बेरीनाग की पुलिस परिजनों के साथ भीमताल पहुंची। यहां थाने पुलिस की मदद से झील समेत आसपास क्षेत्रों में खोजबीन की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली। वह बेरीनाग जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार की सुबह 11 बजे हल्द्वानी रोड के हर शिखर होटल के समीप झील में शव तैरता दिखाई दिया। स्थानीय नाव चालकों की मदद से पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला गया। वहीं झील किनारे पेड़ पर एक पोटली मिली। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड समेत अन्य कागजात मिले। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। मृतक के भाई की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।