भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास को अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश पर “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” के तहत प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 मार्च 2023 से 02 माह का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व “support to educate a child” है। रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज 09 मार्च को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चे भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सके। अभियान का उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है। ऑपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version