अल्मोड़ा: डम्पर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में एक वाहन दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 01:15 बजे ग्राम अदबुदा भिकियासैंण रोड पर एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौंजखान संजय पाठक घटनास्थल पर आपदा उपकरणों सहित व पुलिस बल, SDRF अल्मोड़ा एवं फ़ायर सर्विस रानीखेत की टीम भी मौक़े पर पहुँचे। घटनास्थल पर डंपर संख्या UK 04 CB 7092 जो कि क़रीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था। रस्सी के सहारे टीम ने खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया एवं खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी धयोलि धोनी थाना लमगड़ा अल्मोड़ा उम्र क़रीब 40 वर्ष को निकालकर सरकारी अस्पताल भतरौंजखान लाया गया। चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृत चालक के परिजनों को सूचित कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।