भेलगड़ी की महिला ने भिलंगना नदी में लगाई छलांग
नई टिहरी। घनसाली बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास बने मोटर पुल से एक विवाहिता ने भिलंगना नदी में छलांग लगा दी। पुलिस को अभी तक विवाहिता का पता नहीं चल पाया है।
घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शनिवार दिन भर भिलंगना नदी में विवाहिता की खोजबीन में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बताया बीते शुक्रवार को गायत्री देवी (28) पत्नी दिनेश सिंह निवासी भेलगढ़ी गांव नैलचामी पट्टी सुबह घर से घनसाली बाजार के लिए निकली थी, दिन भर बाजार में रहने के बाद देर सांय को उसने हनुमान मंदिर के निकट बने पुल से अचानक भिलंगना नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके से महिला का पर्स बरामद कर उस पर रखे फोन से गायत्री देवी की पहचान की, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना की गई। बताया महिला की एक बेटी छह तथा दूसरी चाल साल की है। उसका पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। महिला के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी है।