भेल में चोरी की वारदात से कर्मचारियों में गुस्सा

हरिद्वार(आरएनएस)।  भेल में चोरी की घटनाओं को लेकर कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक कर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।हीप एवं सीएफएफपी की पांच यूनियनों की ओर से हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (निफ्टू) के कार्यालय में बैठक की गई। इसमें भेल उपनगरी में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई गई। यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में आए दिन चोरियों की वारदात हो रही है। चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। 2 जुलाई की रात्रि में चोरों ने सेक्टर चार और पांच में कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि एक हफ्ते में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो यूनियन पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!