भीषण सड़क हादसे में 12 महिलाओं सहित 13 की मौत

बस व ऑटो रिक्शा में भिड़ंत
मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ग्वालियर, 23 मार्च (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में सुबह बस व आटो के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में आटो में सवार 12 महिलाओं सहित आटो चालक कुल 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त सभी महिलाएं आंगनबाड़ी में खाना बनाने का कार्य करती थी। यह महिलाएं आंगनबाड़ी में अपना काम निपटा कर वापस सभी अपने घर लौट रही थीं, तभी एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया जिसके कारण सभी महिलाओं को एक ही आटो में बैठना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 9 महिलाएं तथा ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, किंतु इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शवों की शिनाख्ती की प्रक्रिया की जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये व घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपब्लध कराने की घोषणा की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

error: Share this page as it is...!!!!