भीख मंगवाने के लिए किया था बच्ची का अपहरण

हरिद्वार(आरएनएस)।   भीख मंगवाने के लिए आरोपी ने तीन साल की बच्ची का अपहरण किया था। रुड़की तहसील गेट के पास से गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में इसका खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इधर, बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदर सिंह राणा ने बताया कि 30 अप्रैल को महेंद्र पुत्र यादराम निवासी मंडी निकट आलम सराय थाना देहात जिला संभल की तीन साल की बेटी ज्योति नाईसोता घाट के पास से गायब हुई थी। इससे परिवार में हड़कंप मच गया था। पूरे परिवार ने मासूम की गंगा घाट पर तलाश लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। शाम को परिवार ने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version