भवाली सेनेटोरियम में एक्सरे सुविधा शुरू

नैनीताल। सेनेटोरियम में सालों बाद बुधवार से एक्सरे मशीन की सुविधा शुरू हो गई। पहले ही दिन आठ मरीज एक्सरे कराने पहुंचे। सेनेटोरियम में पिछले कई सालों से एक्सरे मशीन नहीं होने से मरीज धक्के खाने को परेशान थे। जिसके चलते विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से एक्सरे मशीन की मांग की थी। कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. रजत भट्ट ने कहा कि सालों से मरीज एक्सरे के लिए परेशान थे। मरीजों को एक्सरे का लाभ मिलने लगा है। मरीजों को एक्सरे लिए अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए पत्र भेजा गया है। जल्द मरीजों को अल्ट्रासाउंड मशीन का भी लाभ मिलने लगेगा।