
अल्मोड़ा। कुमाऊँ की सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं का प्रतीक अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव इस वर्ष भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। दशहरा महोत्सव समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है। मुख्य संयोजक धर्मेंद्र बिष्ट ने कहा कि अल्मोड़ा का दशहरा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और लोक परंपराओं का जीवंत उत्सव है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा का दशहरा पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को नगर निगम पार्किंग, लिंक रोड से मां दुर्गा प्रतिमा यात्रा के साथ होगी, जो सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। दोपहर 1 बजे नगर पालिका परिषद पार्किंग में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रकांत जोशी, जो चीनाखान रामलीला कमेटी के संस्थापक सदस्य हैं, मुख्य अतिथि रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक, नगर पालिका मेयर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। शाम सात बजे एसएसजे परिसर के जूलॉजी विभाग मैदान में पुतला दहन होगा। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे से हेमवंती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आतिशबाजी कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दशहरा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की करेंगे। सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्रीय विधायक, मेयर, पूर्व विधायक और अनेक विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे।