12/03/2024
भटवाडीसैंण में खुला सहकारी नॉन वोवेन बैग संयंत्र
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। भटवाड़ीसैंण में जिला योजना से जिला भेषज और सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग को सहकारी भवन निर्माण के लिए 25 लाख, नॉन ओवन बैग संयंत्र स्थापना के लिए 30 लाख रुपये मंजूर किए गए थे। मंगलवार को इसका शुभारंभ किया गया। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सहकारी विकास संघ रुद्रप्रयाग की नई पहल प्रेरणादायक है। इससे स्थानीय क्षेत्र को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने के साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओं को सस्ते मूल्य पर नॉन ओवन फैब्रिक के बैग उपलब्ध हो पाएंगे। संघ की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि संघ की इस पहल से स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार उपलब्ध हो रहा है।