भट्टी से 100 लीटर कच्ची शराब संग दो लोग पकड़े

रुड़की(आरएनएस)। रायसी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगा किनारे जंगल में कच्ची शराब की भट्टी चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 100 लीटर शराब के अलावा भारी मात्रा में लाहन व भट्टी के उपकरण मिले हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बीती शाम रायसी पुलिस को प्रतापपुर गांव के पास गंगा नदी के किनारे दो लोगों द्वारा कच्ची शराब की भट्टी चलाए जाने की सूचना मिली। इस पर चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने सिपाही विरेंद्र सिंह, इंद्र सिंह व मदन सिंह की टीम के साथ मौके पर दबिश देकर भट्टी चला रहे भोवापुर (थाना पथरी) निवासी सोनू पुत्र तेलूराम तथा अरुण पुत्र सुनील को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन केन में कुल 100 लीटर कच्ची शराब, रसोई गैस का सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन व भट्टी के दूसरे उपकरणों के अलावा काफी मात्रा में लाहन बरामद हुआ। पुलिस ने लाहन में से नमूना रखकर बाकी को मौके पर नष्ट करा दिया। टीम की तहरीर पर कोतवाली में घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।