भतरौजखान से गुमशुदा महिला रामनगर से बरामद

अल्मोड़ा। भतरौजखान क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बीती 15 मार्च को अपनी भाभी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। व्यक्ति के अनुसार, 14 मार्च को उनकी भाभी बिना बताए घर से चली गई थीं और वापस नहीं लौटीं। इस संबंध में थाना भतरौजखान में गुमशुदगी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला की तलाश शुरू की। सुरागरसी और पतारसी के बाद टीम ने गुमशुदा महिला को रामनगर से सकुशल बरामद कर लिया। 16 मार्च रविवार को महिला को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और कार्यवाही की सराहना की। यहाँ भतरौजखान पुलिस की टीम में चौकी भौनखाल प्रभारी मोहन चन्द्रा, कांस्टेबल हरेंद्र तोमर, हरजिंदर सिंह और महिला कांस्टेबल मंजू शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version