भतरौजखान पुलिस ने बिना नंबर की मोटर साइकिल से गांजा तस्करी करते 2 तस्कर पकड़े

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर भतरौजखान पुलिस ने 10 किलो गाॅजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
दिनाॅक. 17.10.2020 को भिकियासैण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त, का0 शमीम अहमद, का0 महेन्द्र कुमार, द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैण में बिना नम्बर मो0सा0 हीरो स्प्लैन्डर के चालक से पूछताछ व चैकिंग किये जाने पर रोहित कुमार पुत्र दरबानी राम निवासी- चैकोनी मोना, रानीखेत, विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी- गोपाल नगर पो0 आनन्दनगर मालधन रामनगर नैनीताल के कब्जे से दो बैगों में क्रमशः 4 किलो एवं 6 किलो कुल-10 किलो गाॅजा (कीमत-40,000 रूपये) बरामद किया है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि चैकिंग के दौरान बिना नंबर मो0सा0 से तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को अवैध गाॅजे के साथ गिरफ्तार कर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया है।