भारतीयों को तत्काल खारकीव छोड़ऩे का निर्देश, गोलाबारी के बीच दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

कीव। यूक्रेन पर रूस का हमला बुधवार को सांतवें दिन में प्रवेश कर गया। यूक्रेन में रूस ने कल भीषण हमले किए। खारकीव में सरकारी इमारत को निशाना बनाया गया। यहां गोलीबारी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारत के एक छात्र की मौत हो गई। रिपोर्टों में सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से दावा किया गया है कि रूस की बख्तरबंद गाडिय़ों एवं टैंकों को एक बड़ा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच ‘अपनी सुरक्षा’ के लिए तुरंत शहर छोड़ दें।
भारतीय नागरिकों के लिए जारी नई एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से वे तुरंत खारकीव छोड़ दें। उन्हें जल्द से जल्द पेसोकिन, बबाये और बेजल्युडोवाकिया की तरफ बढऩे को कहा गया है। साथ ही उन्हें हर हाल में शाम 6 बजे तक (यूक्रेनियन समय के हिसाब से) शेल्टर होम में पहुंचने को कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version