भर्ती परीक्षाओं में धांधली के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

श्रीनगर गढ़वाल। भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली के विरोध में आइसा छात्र संगठन की ओर से बिड़ला परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। अभियान के माध्यम से छात्रों ने राज्य में हुई सभी भर्तियों की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच सीबीआई, हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में कराए जाने, विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों को रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने, उत्तराखंड की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में दिया जाने वाला 30 प्रतिशत आरक्षण को संसद से पारित कर कानूनी रूप दिलाए जाने, राज्य के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन कराने और उच्च शिक्षा में अपना भविष्य बनाने के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) का आयोजन कराए जाने की मांग की। कहा इन मांगों को न माने जाने की स्थिति में पूरे राज्य में युवा आंदोलित है। इसलिए छात्रों एवं युवाओं की मांग है कि इन पर कार्रवाई की जाए। कहा यदि सरकार ने इन मांगों की अनदेखी की तो पूरे प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान को संचालित करवाने में आइसा के रॉबिन असवाल, गिरीश रावत, शगुन राणा, समरवीर रावत, सृजिता भट्ट, काजल, अतुल रावत, सूरज साहनी, राहुल रावत आदि शामिल रहे। अभियान तीन दिनों तक चलेगा।


Exit mobile version