22/08/2022
भर्ती की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी
हल्द्वानी। नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों की भूख हड़ताल 22वें दिन भी जारी रही। सोमवार को बुद्ध पार्क में तनुजा और कार्तिक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 2 साल पहले निकाली भर्ती को अब तक पूरा नहीं किया है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान फेडरेशन से जुड़े सदस्य धरने पर बैठे रहे। इस दौरान भावना कांडपाल, रंजीता सिंह, गीता, भगवती रावत, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।