अल्मोड़ा: भारी बारिश से घरों में घुसा मलवा, मार्ग बंद, जनजीवन अस्त व्यस्त

अल्मोड़ा। भारी वर्षा से अल्मोड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से नगर एवं आसपास के कई मार्ग मलवा आने से बाधित रहे। दुगालखोला मुहल्ले में कई रास्ते बह गये हैं। लोगों का अपने घरों से ही आवागमन टूट गया है। भारी वर्षा के कारण लोगों ने पूरी रात जाग कर बिताई। मार्गों व घरों में पानी व मलुवा आने से अफरा तफरी का माहौल रहा। कई मकानों में दरारें आ गई व पानी के स्रोत निकल आए। पुलिस लाईन के पास कई जगह मलवा आने से सामान्य यातायात प्रभावित रहा। बोस अकेडमी स्कूल के पास चारों तरफ रास्ते बन्द गये हैं। यह मार्ग दुगालखोला के अलावा माल गांव को भी जोड़ता है।
मार्गों में भूस्खलन के कारण आसपास के भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। दुर्गा मन्दिर के पास एक आवासीय भवन के नीचे पहाड़ टूटने से भवन स्वामी ने रात्रि में ही घर खाली कर दिया। करबला के पास भवनों के ऊपर मलवा आ गया है। नालियों के साफ ना होने से लोगों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं नवीन कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा को जाने वाला मार्ग भारी बारिश से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा नवीन कलेक्ट्रेट प्रांगण भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सभी मार्ग समय से दुरस्त करवाए जाय जिससे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट सके।