भारी बारिश के चलते गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत से बना पुल क्षतिग्रस्त
हल्द्वानी। भारी बारिश के चलते गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ चोरगलिया सहित नैनीताल-सितारगंज सड़क से संपर्क टूट गया है। फिलहाल, गौलापार जाने वाले वाहनों को काठगोदाम या किच्छा होते हुए जाना पड़ेगा। बीते देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पुल को नुकसान पहुंचा है। गौर हो कि पुलिस प्रशासन ने यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुल का एक टुकड़ा नदी में जा समाया है, बाकी पुल कभी भी भरभरा कर गिर सकता है। पुल के टूटने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार के कई ग्रामीण इलाकों के अलावा काठगोदाम बाईपास और नैनीताल सहित चोरगलिया सितारगंज का संपर्क कट गया है। ऐसे में गौलापार के लोगों को हल्द्वानी आने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर हल्द्वानी आना पड़ेगा। वहीं, देर रात से हो रही बरसात के चलते गौला नदी उफान पर है। रसिया नाला ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें कई घर बह गए हैं। गनीमत रही कि समय रहते घर लोगों ने खाली कर दिया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि गौला पुल पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। निचले इलाके के कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है। सिटी मजिस्ट्रे रिचा सिंह का कहना है कि भारी बारिश से गौला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि गौला पुल का एप्रोज क्षतिग्रस्त हो गया है और जाने के लिए बिलकुल ही रास्ता नहीं है। प्रशासन ने पुल को सील कर दिया है। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी टीम मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं। जलस्तर जैसे ही कम होगा पुल को दुरुस्त किया जाएगा।