भरे बाजार युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
काशीपुर। शहर के व्यस्ततम मुडिया तिराहे पर छह से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक कार सवार युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। केलाखेड़ा के गांव रामनगर निवासी विशाल कंबोज(22) पुत्र रमेश चंद फोटोग्राफर था। बुधवार की दोपहर करीब 1.16 बजे विशाल बाजपुर की ओर आया था। मुडिया तिराहा मेन रोड पर नकाब पहने करीब छह-सात युवकों ने विशाल को रोका और ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। हमलावरों ने विशाल के सिर पर बुरी तरह से डंडों से हमला किया। इससे विशाल लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे हमलावर फरार हो गए। राहगीरों ने विशाल को ई-रिक्शा में डालकर सीएचसी पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल अभी हत्याकांड में परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। परिजनों ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है उनसे पूछताछ का प्रयास किया जा रहा है। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है।