भल्यूड़ा के लिए सडक़ निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति, भाजपाईयों ने बांटी मिठाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सब्जी उत्पादन क्षेत्र भल्यूड़ा के लिए मोटर मार्ग निर्माण को वन भूमि के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया जाएगा। मोटर मार्ग निर्माण से जहां ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सब्जी उत्पादन कर उसके बिक्री करने में भी आसानी होगी। गौरतलब है कि लंबे समय से मोटर मार्ग निर्माण की मांग ग्रामीण करते आ रहे थे। मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इसके साथ ही सब्जी उत्पादन कर उसकी बिक्री को भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पर अब मोटर मार्ग निर्माण को अपर मुख्यसचिव वन उत्तराखंड की ओर से वन भूमि के लिये सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जिससे लोगों में खुशी है। एनटीडी कपडख़ान मोटर मार्ग के किमी 2 से सब्जी उत्पादन क्षेत्र भल्यूड़ा को करीब 2.5 किमी सडक़ का निर्माण किया जाना है।

पपरसैली(NTD) से भल्यूड़ा रोड की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर सभी ग्राम वासियों के साथ हर्ष जताया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, ग्राम प्रधान भल्यूड़ा वैशाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह बिष्ट, हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट, मंडल महामंत्री एवं पूर्व ग्राम प्रधान बलटा अर्जुन मेहता, जीवन सिंह बिष्ट, गोकुल बिष्ट, हरीश सिंह, हरेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, मोहित सिंह, दीपक सिंह, किशन, रोहित, कमल सिंह बिष्ट, योगेश, पवन, विनोद, सूरज, अजय, संजय तथा शंकर राम आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version