30/06/2021
भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल
रुद्रप्रयाग। बसुकेदार उप तहसील के जौला गांव के एक युवक को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान युवक ने पेड़ पर चढकऱ अपनी जान बचाई। बीते मंगलवार शाम को जौला गांव निवासी महेशानंद 35 पुत्र कृष्णानंद जंगल में घास लेने गया था। इस दौरान झाड़ी में छुपे भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान युवक ने हौंसला दिखाते हुए भालू से बचने का प्रयास किया और पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन इस दौरान भालू युवक के दोनों पैरों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद भालू मौके से भाग गया। घायल युवक ने मोबाइल पर परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उसे घर लाया गया। बुधवार को परिजनों द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। युवक की हालत खतरे से बाहर है। गांव में घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल बना है।