भाजयुमो के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष की स्वागत रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां

देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के अभिनंदन कार्यक्रम के तहत समर्थकों ने बाइक रैली निकाली। शनिवार को राजधानी देहरादून में लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट से कनक चौक, घंटाघर, दर्शन लाल चौक होते हुए भाजपा महानगर कार्यालय तक यह स्वागत रैली निकाली गई। इस दौरान न कोविड 19 नियमों का पालन किया गया और न ही पर्यावरण का ध्यान रखा गया। रैली के दौरान खूब आतिशबाजी की गई।रैली में कुछ कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहना, सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया और तो और यातायात नियमों की भी खूब धज्जियां उड़ाईं।भाजपा महानगर कार्यलय में अभिनंदन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर युवा मोर्चा प्रभारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!