भाई से झगड़ा होने के बाद कर्मचारी ने की गंगनहर में कूदकर आत्महत्या
हरिद्वार। भाई से झगड़ा होने के बाद एक कर्मचारी ने प्रेम नगर पुल से गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से बुधवार को कर्मचारी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम तक कर्मचारी का कुछ पता नहीं चल सका है।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक शिवालिक नगर रानीपुर निवासी विशाल दिक्षित 23 पुत्र सतीश चंद्र पेशे से सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। बीते मंगलवार की रात मामूली बात को लेकर कर्मचारी विशाल का बड़े भाई अभिषेक से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर विशाल अपने दोस्त के साथ घर से चला गया और मंगलवार की रात को अपने दोस्त के सामने ही प्रेम नगर पुल से विशाल में गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात होने के कारण पुलिस ने अभियान नहीं चलाया। बुधवार को जल पुलिस की मदद से तलाश अभियान चलाया गया हैं। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बताया कि कर्मचारी मूल रूप से प्रतापपुर काशीपुर का रहने वाला हैं। लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही हैं।