भाई के साथ बहन ने दुनिया को किया अलविदा

घोसी (आरएनएस)। उत्तरप्रदेश के मऊ जिलें के घोसी ब्लाक क्षेत्र के बीबीपुर गांव में जब एक भाई की मृत्यु की सूचना पाकर पहुंची एक सगी बहन भी भाई के साथ इस लोक को अलविदा बोल गई। बताते चलें कि घोसी ब्लाक क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कुबेर शर्मा (70 वर्ष) की रविवार को मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा परिचितों व रिश्तेदारों को दी गई। सूचना पाकर बडरांव ब्लाक क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासिनी उनकी सगी बहन शनिचरी देवी (80 वर्ष) भी पहुंची। भाई के शव को देखने के बाद वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं। लोगों द्वारा जब डॉक्टरों को दिखाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनन फानन में शनिचरी देवी का शव उनके गांव विश्वनाथपुर लाया गया और उसी दिन भाई के साथ उनका भी अंतिम संस्कार किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!