भाई दूज पर भी सड़क के लिए धरने पर बैठीं महिलाएं

पिथौरागढ़। बेलतड़ी में सड़क की मांग पर भाई दूज को भी महिलाएं धरने पर डटी रहीं। उन्होंने कहा सड़क न होने से तीज-त्योहार पर भी बहू-बेटियों का मायके पहुंचना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सड़क निर्माण के प्रयास नहीं किए जा रहे। कहा सड़क निर्माण शुरू होने तक वे पीछे नहीं हटेंगीं।

शनिवार को बेलतड़ी में ममता भट्ट व मनोहरी भट्ट धरने पर बैठीं। समर्थन में पहुंची अन्य गांव की महिलाओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा हमें व हमारी बहू-बेटियों को तीज-त्योहार पर कई किमी पैदल चलकर मायके पहुंचना पड़ रहा है। समय के अभाव में कई महिलाएं मायके भी नहीं जा पातीं। बावजूद इसके उनका दर्द न तो सरकार को दिख रहा है और ना ही प्रशासन को। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए डोली का सहारा है। कहा सालों से वे सड़क की उम्मीद लगाए बैठीं हैं। लेकिन सकारात्मक पहल आज तक नहीं हुई। बावजूद इसके देश में विकास की बातें हो रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा सड़क निर्माण शुरू होने तक वे पीछे नहीं हटेंगीं। इस मौके पर कैप्टन तारा दत्त भट्ट, जगदीश भट्ट, ललित भट्ट, ज्योति भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version