12/06/2024
भगवानपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लापता

रुड़की(आरएनएस)। कस्बा से एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया की चार दिन पूर्व नाबालिक पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। पुत्री जब काफी समय तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर पुत्री की तलाश की। लेकिन पुत्री के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से पुत्री की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि नाबालिग की तलाश की जा रही है।