भगवानपुर जयसिंह में ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट जारी

हल्द्वानी(आरएनएस)।  पानी की मांग बढ़ने के साथ ही जल संस्थान के ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला बना हुआ है। पहले से ही पानी का संकट झेल रहे लोगों की परेशानी एक के बाद एक ट्यूबवेल खराब होने से और बढ़ गई है। भगवानपुर जयसिंह का खराब ट्यूबवेल चार दिन बाद भी ठीक नही किया जा सका है। जिससे क्षेत्र में गहराया पेयजल का संकट और बढ़ गया है। हल्द्वानी में लोगों को जरूरत भर का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गौला नदी से होने वाली आपूर्ति नहीं पहुंचती है। ऐसे में यहां के लोगों की निर्भरता ट्यूबवेल पर रहती है। अब ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक के ठीक होते ही दूसरा ट्यूबवेल खराब हो रहा है। कालाढूंगी रोड के भगवानपुर जयसिंह का ट्यूबवेल खराब होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पानी मिलना बंद हो गया। लोगों को जरूरत के अनुसार विभागीय टैंकर से भी पानी मिलना मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!