भगवान श्रीकृष्ण को भेंट किया चांदी का मुकुट और बांसुरी
नई टिहरी(आरएनएस)। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा पाब में रविवार को तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के बाद श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर गांव की ध्याणियों ने भगवान श्री कृष्ण को चांदी का मुकुट और बांसुरी भेंट की। वहीं भद्राज देवता पालकी और भद्राज मंदिर कोटि के लिए चांदी का छत्र और थाल, देवीकुल में कुलदेवी मां भगवती और मां भद्रकाली को चांदी का छत्र भेंट किया। नैनबाग के पाब गांव में रविवार को आयोजित श्रीकृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ग्रामीणों ने सुख-समृद्धि की कामना की। दूर- दराज के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने भगवान श्रीकृष्ण व भद्राज देव डोली दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दो दिवसीय रात्रि जागरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पूरी रात भजन-कीर्तन किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में तांदी नृत्य भी किया। मौके पर पं. शंकर लाल बिज्लवाण, महादेव नौटियाल, अरविन्द कवि, जबर सिंह पंवार, विरेन्द्र दत्त बिज्लवाण, रणवीर सिंह कैंतुरा, सोबत सिंह कैंतुरा, सेवक सिंह कैंतुरा, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह, राजेश सिंह, ग्राम प्रधान मीरा देवी, अंजलि कैंतुरा आदि मौजूद रहे।