4 साल में 7 लाख से अधिक बेरोजगारों को मिला रोजगार: भगत

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के बेरोजगारी को लेकर लगाये जा रहे आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा शासन में 4 वर्ष में 7 लाख से अधिक बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराया गया है। इसमे नियमित रोजगार 16 हजार, आउटसोर्सिंग या अनुबंधात्मक रोजगार 1 लाख 15 हजार व स्वयं उधमिता या प्राइवेट निवेश से 5 लाख 80 हजार लोगो को रोजगार दिया गया। श्री भगत ने कहा की पर्यटन, कृषि और बागवानी में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारो को आसान ऋण मुहैया कराया जा रहा है। इसका लाभ भी दिख रहा है और हजारों नौजवान स्वरोजगार की और आकर्षित हो रहा है। इससे राज्य में पलायन की गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा। भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को अपने गिरेबां में झाँकने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बेरोजगारो की कोई सुनवाई नही हो रही थी और सरकार पटरी से उतर गयी थी। आज निश्चित रूप से राज्य को और यंहा के नौजवानों को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version