भद्रराज रोड पर स्कूटी खाई में गिरी, छात्र की मौत

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में भद्रराज रोड पर स्कूटी खाई में गिरने से लॉ छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बीबीए छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र देहरादून से मसूरी के भद्ररोज मंदिर रोड पर स्कूटी से जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल छात्र को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कंट्रोल रूम से भद्रराज रोड पर क्लाउड एंड से आगे स्कूटी के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे। दोनों को रेस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिफॉन पुत्र सत्तार निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, प्रेमनगर देहरादून को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका साथी शहवाज गंभीर घायल है। शिफॉन उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र था, जबकि शहवाज बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।


Exit mobile version