Site icon RNS INDIA NEWS

मेडिकल पर घर आए जवान की मौत

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे बहुली गांव के मेडिकल पर घर आए सैनिक की मौत हो गई है। हल्द्वानी जाते समय भवाली के पास जवान ने अंतिम सांस ली। इसके बाद परिजन उसे घर ले आए। सरयू और गोमती के संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना की टुकड़ी ने सैनिक को अंतिम सलामी देकर विदा किया। बहुली निवासी डुंगर सिंह परिहार ने बताया कि उनका भतीजा 38 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र स्व. धन सिंह दस दिन पूर्व मेडिकल अवकाश पर गांव आए थे। घर आने के बाद उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। शनिवार को डॉक्टर की राय पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हल्द्वानी जाते समय भवाली के पास उनका निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गांव लाए। रविवार को इसकी सूचना कौसानी स्थित सिंगनल कोर को दी। परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई। बाद में सरयू और गोमती तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। कौसानी से सूबेदार महेश कुमार के नेतृत्व में आई सेना की टुकड़ी ने जवान को अंतिम विदाई दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी व नायब तहसीलदार दीपिका ने पुष्पचक्र देकर श्रद्धांजलि दी। चिता को मुखाग्नि चाचा ने दी। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया। सैनिक के निधन पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने गहरा दुख जताया है।


Exit mobile version